बुरहानपुर। आम मतदाता का अर्चना चिटनिस को मिल रहा भरपूर आशीर्वाद
भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस का सघन जनसपंर्क, जनता कर रही पुष्प वर्षा और कमल रंगोली बनाकर स्वागत
बुरहानपुर रुद्रांश दर्पण। बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर नगर के महाजनापेठ एवं तिलक वार्ड, ग्राम धामनगांव एवं ग्राम चापोरा में सघन जनसंपर्क किया। ग्राम धामनगांव एवं ग्राम चापोरा में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर अपने आंगन में कमल रंगोली बनाकर एवं आतिशबाजी करके चिटनिस का स्वागत-अभिनंदन किया। इस दौरान चिटनिस ने द्वार-द्वार पहुंचकर समर्थन मांगा तो वहीं महिलाओं ने आरती उतारी।
इस अवसर पर अर्चना चिटनिस ने वृद्धजनों से चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया तो बहनों और बेटियों को गले लगाया। चिटनिस ने मतदाताओं से भाजपा को विजयी बनाने हेतु आग्रह किया।
2 नवंबर को प्रतापपुरा, सिलमपुरा, पातोंडा और चिंचाला में
जनसंपर्क:
भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस 2 नवंबर शुक्रवार को प्रातः9 गौशाला प्रतापपुरा, प्रातः11 बजे सिलमपुरा तो वहीं सांयकाल 4 बजे ग्राम पातोंडा एवं शाम 7 बजे से ग्राम चिंचाला में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा को विजयी बनाने हेतु अपील करेंगी।
खबर: देवेंद्र सिंह ठाकुर