पन्ना: पन्ना पुलिस ने किया कमाल, ढूंढ निकाले जनता के गुम हुए लाखों के मोबाइल फोन
पन्ना: पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन मे गठित टीम ने चोकी बिजासन अंतर्गत स्कुल से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी का खुलासा कर, SDERF की मदद से 40 फीट गहरे कुए में उतरकर चुराए गए 05 मॉनीटर, 04 सीपीयू, 02 प्रिंटर कीमती 5 लाख रु. बरामद किए।