रुद्रांश दर्पण :

पेंशन शिविर आयोजित
कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जिला पेंशन अधिकारी श्री पी.एन.कोरी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को ई-दक्ष केन्‍द्र कलेक्‍ट्रेट में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में अतिरिक्‍त पेंशन अधिकारी श्री रविन्‍द्र सूर्यवंशी तथा सहायक पेंशन अधिकारी श्री अशोक राणा द्वारा पेंशन प्रकरण तैयार करने संबंधी जानकारी दी गई। उन्‍होंने बताया कि कार्यालया द्वारा पेंशन प्रकरण तैयार कर कर्मचारी के सेवानिवृत के पूर्व पेंशन कार्यालय में प्रस्‍तुत किया जाए। जिससे पेंशन प्रकरण निराकरण में अनावश्‍यक रूप से विलम्‍ब न हो।