मुरैना रुद्रांश दर्पण : विवाहिता के एक 12 साल की बेटी भी है। वह किराए पर कमरा लेकर रहती थी। मकान मालिक ने सुबह पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने लाश को उतार कर उसका पीएम कराया। घटना रविवार की है।

बता दें कि महिला राधा उम्र 32 साल जोरा कस्बे के सुविधा नगर में एक किराए के मकान में रहती थी। उसका पति संजय राठौर पूना में नौकरी करता है। वह वहां पर मजदूरी का काम करता है। पुलिस के मुताबिक शराब का आदी है तथा इसी वजह से वह पैसे घर नहीं देता था, जिसके कारण महिला व उसकी बेटी दोनों परेशान रहा करते थे। आर्थिक तंगी व मानसिक परेशानी के चलते महिला ने फांसी लगाकर अपने जीवन का अंत कर दिया।

कहती है पुलिस- जोरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह के मुताबिक महिला ने यह कदम गरीबी एवं मानसिक तनाव के चलते उठाया है। उसकी उसके पति से नहीं बनती थी।