सिवनी - नशामुक्ति_अभियान अंतर्गत रैली का किया गया आयोजन-----
महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण सिवनी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत बिठली के मिडिल स्कूल में सरपंच श्री शिवनंदन, प्रधान पाठक श्री सुरेश कुमार मिश्रा एवं समस्त स्कूल परिवार के बीच शासकीय कलापथक दल एवं स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा नशामुक्ति रैली निकाली गई।
कार्यक्रम में नशामुक्ति से संबंधित गीत एवं प्रहसन प्रस्तुत कर नशीले पदार्थों से बचाव एवं दूर रहने का संदेश दिया गया। ग्राम पंचायत बिठली के सरपंच श्री शिवनंदन द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को नशीले पदार्थों एवं तम्बाकू से बने उत्पादों का सेवन नहीं करने की अपील की गई।