पन्ना - छात्राओं को किया ड्रेस का वितरण ----
शासकीय कन्या हाईस्कूल मोहन्द्रा की छात्राओं को स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। ड्रेस पाकर स्कूली छात्राओं के चेहरे खिल उठे। पन्ना जिले में 1 हजार 687 शालाओं में कक्षा-1 से 4 और कक्षा-6 एवं 7 के 91 हजार 632 छात्र-छात्राओं को 1 लाख 80 हजार से अधिक डेªस प्रदान की जा रही है। 27 सिलाई केन्द्रों पर 140 समूह की दीदियों द्वारा ड्रेस सिलाई का कार्य किया जा रहा है। 20 मार्च तक सभी स्कूलों को डेªस प्रदान करने की योजना है। प्रति छात्र दो डेªस का वितरण किया जाएगा। गत माह समूह की महिलाओं को गणवेश सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।