शहडोल: स्कूल से लौट रहे बालक का अपहरण, आरोपित मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार।
शहडोल रुद्रांश दर्पण। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में 4 साल के बालक का स्कूल से वापस आते समय अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि स्वजनों की शिकायत पर अपहरण करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला आपसी संपत्ति के लेनदेन का है। अपहरण करने वाला रिश्तेदार ही निकला है।
अपहरण करने के बाद फिरौती की मांग कर रहा था रिश्तेदार
बच्चे का अपहरण करने के बाद फिरौती की मांग कर रहा था। किसी प्रापर्टी डीलर के बेटे का अपहरण किया गया था। किडनैपर व्हाट्सएप मैसेज पर करके फिरौती की मांग कर रहा था। बच्चे के परिवारजनों की शिकायत पर पुलिस ने किडनैपर रिश्तेदार को साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर मनेन्द्रगढ़ से किया गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस देर शाम तक इस मामले को बताने से बचती रही
शुक्रवार की घटना है लेकिन पुलिस देर शाम तक इस मामले को बताने से बचती रही। पुलिस का कहना था कि आप से विवाद है इसलिए अभी इस मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है पूछताछ के बाद किया जाएगा। कोतवाली टीआइ योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला हुआ है लेकिन अभी इस पर जांच चल रही है।