कलेक्टर और एसपी ने किया तैयारियों का निरीक्षण----
 सतना 10 फरवरी 2023/भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह का 24 फरवरी को सतना का दौरा प्रस्तावित है। गृहमंत्री सतना के प्रवास के दौरान मेडीकल कॉलेज सतना का लोकार्पण करेंगे। गृहमंत्री श्री शाह के दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के संबंध में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम सिटी नीरज खरे, डीएसपी ख्याति मिश्रा, आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा सहित प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।