विदिशा - मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना के तहत मंगलवार को सिरोंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लटेरी व सिरोंज दोनों विकासखंडों में एक साथ सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था-----
विदिशा
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नव विवाहिताओं को वर्चुअल संवाद कर शुभाशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्रता श्रेणी में 23 वर्षीय नव विवाहिताओं को लाभ दिलाए जाने से आश्वस्त कराया। सिरोंज एवं लटेरी दोनों स्थलीय वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के लाइव उद्बोधन को देखने सुनने के प्रबंध पूर्व में ही सुनिश्चित किए गए थे। सिरोंज के सीएम राईज स्कूल परिसर में आयोजित सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के हर वर्ग के लिए नई-नई योजनाओं का सूत्रपात कर रहे हैं। ताकि कोई वर्ग योजना के लाभ से वंचित ना रह सके। मुख्यमंत्री जी ने हर समाज के नारी का सम्मान बढ़ाने के लिए प्रदेश में जो नवाचार किए हैं उसका अनुसरण अन्य राज्य भी कर रहे हैं। उन्होंने नवीनतम योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर भी गहन प्रकाश डाला। नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि मामा की प्यारी भांजियों उनकी देखभाल सभी वर्ग अच्छे से करेंगे। उनका जीवन खुशहाल, मंगलमय हो ऐसी शुभकामनाएं उनके द्वारा अभिव्यक्त की गई हैं। सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वयं नव वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया है। वे यहां पर पिता तुल्य की भूमिका में परिलीक्षित हुए हैं। मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप सिरोंज में सम्पन्न हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए सभी नव दंपत्तियों की उज्जवल भविष्य की कामनाएं। उन्होंने कहा कि उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहे इसके लिए उन सबको हर स्तर पर मधुर संबंध बनाए रखने होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान गरीब और किसान के दुखों से भलि-भांति अवगत हैं। बिटिया बोझ ना बने इसके लिए उन्होंने प्रदेश में खजाने के द्वार खोल दिए हैं। चाहे उनकी शिक्षा हो, नौकरी में स्थान हो या राजनीतिक क्षेत्र में भी आरक्षण देकर नारी के सर्व सम्मान को उदित कर प्रदेश में नारियों को गौरवान्वित करने की अनेकों योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवाचार पर भी गहन प्रकाश डाला। विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने नव दंपत्तियों से कहा कि जीवन में यदि कोई छोटी-बड़ी परेशानी आती है तो विचलित ना हों। ऐसी परेशान जो शासन प्रशासन स्तर से हल होनी है उसके लिए प्रदेश के मुखिया और हम सबके मामा सदैव ललायित रहते हैं। उन्होंने सभी वधुओं से कहा कि वे खूब तरक्की करें और अपने घर, परिवार को सदैव जोड़कर रखें, ताकि विघटन की स्थिति कभी निर्मित ना हो। विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने आयोजन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने को मूर्तरूप देने में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगप्रदकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि 27 जून को पुनः मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष जितेन्द्र बघेल ने भी संबोधित किया। पुष्पवर्षा- विधायक द्वय श्री हरिसिंह सप्रे, श्री उमाकांत शर्मा ने नव दंपत्तियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर करते हुए उन्होने कहा कि उनके जीवन में सदैव ऐसी ही खुशहाली बनी रहे। सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान दांपत्य जीवन में बंधे नव वर-वधुओं को अपनी ओर से प्रत्येक जोड़े को मंगल कलश एवं गुण्ड-गगरा उपहार में भेंट किए हैं। सिरोंज एवं लटेरी में आज सम्पन्न हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में 376 नव दंपत्ति वैवाहिक बंधन में बंधे हैं। जिसमें सिरोंज के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुए वैवाहिक कार्यक्रम में कुल 249 जोड़े विवाह बंध में बंधे हैं जिनमें 165 विवाह 84 निकाह शामिल हैं। उसी प्रकार लटेरी में सम्पन्न हुए विवाह कार्यक्रम में 127 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे हैं उनमें से 104 विवाह और 23 निकाह शामिल हैं। प्रत्येक वधु को नियमानुसार 49 हजार रूपये राशि बैंक खाते में जमा कराए जाने हेतु चेक प्रदाय किया गया है। वैवाहिक आयोजन स्थलों पर जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागरिक, स्थानीय एसडीएम, जनपद सीईओ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडिया बंधु मौजूद रहे।