।बेतुल। कलेक्टर भीमपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे विकास कार्यों का निरीक्षण किया स्कूल एवं आंगनवाड़ी देखे ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं
।बेतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने बुधवार को भीमपुर विकासखंड मुख्यालय सहित ग्राम घोघरा, पोपटी एवं डोडाजाम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यहां विकास कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल व आंगनवाड़ी भी देखे।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर सर्वप्रथम तहसील कार्यालय भीमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज राजस्व प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की एवं कार्यालय में इंटरनेट व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। भीमपुर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के निरीक्षण के दौरान यहां व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं से शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। स्कूल में पूरक पात्रता प्राप्त विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाओं की संचालन व्यवस्था की भी पड़ताल की। यहां अंग्रेजी विषय के शिक्षक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। भीमपुर में ही प्रायमरी शिक्षकों के लिए संचालित एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण कर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की। जनपद पंचायत परिसर में एनआरएलएन अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों के सदस्यों से भी कलेक्टर द्वारा चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूहों से कहा कि वे रेशम उत्पादन गतिविधियों से जुडक़र बेहतर कार्य करें। यह आर्थिक रूप से फायदेमंद है। प्रशिक्षण में यह कार्य कर रहे हितग्राहियों के अनुभव भी साझा करवाए गए। कलेक्टर ने एलआरएनएम के जनपद स्तरीय अमले एवं रेशम विभाग के कर्मचारियों को स्व सहायता समूह को बेहतर मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम घोघरा में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। ग्राम पोपटी में माध्यमिक शाला के बच्चों से चर्चा की एवं यहां शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आंगनवाड़ी भवन का मरम्मत कार्य भी देखा। ग्राम डोडाजाम में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।