छिंदवाड़ा रुद्रान्श दर्पण: मान, उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार यातायात नियमों के उल्लपंनकर्ता वाहन चालको के विरुद हेल्मेट एंव सीट बेल्ट शीर्ष मे प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा श्री मनीष खत्री के मार्ग दर्शन, दिशा निर्देश के क्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर चौथे यातायात छिंदवाड़ा के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक श्री राकेश तिवारी भाना प्रभारी थाना यातायात छिन्दवाडा द्वारा आज दिनांक 02 मई 2024 को, छिंदवाड़ा यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर विशेष यातायात जांच अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना था। इस अभियान के दौरान:-

हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण 66 समन शुल्क 19800 रूपये, सीट बेल्ट न बांधने वाले चारपहिया वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण 23 समन शुल्क 11500 रूपये, वाहन चालक द्वारा दस्तावेज पेश न करने पर प्रक.07 राशि 3500/-, नो पार्किंग में वाहन खडा करने वाले चालको के विरुद्ध प्रकरण 3 राशि 1500/-, बाहन द्वारा ध्वनि प्रदूषण करना व सायलेंसर खराब वाले वाहन के विरुध्द प्रकरण। राशि 2000/- चालक द्वारा बगल में सवारी बैठालने वालो के विरुद प्रकरण 6 राशि 3000/- वाहन पर रजिस्ट्रेशन नं. अंकित न होने वाले वाहनों के विरुद प्रकरण 1 राशि 500/- खतरनाक ढंग से वाहन खड़ा करने वाले चालक के विरुध्द प्रकरण 4 राशि 2000, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वाले चालकों के विरुध्द प्रकरण 03 राशि 7000/-, तेन गति से वाहन चलाने वालो चालकों के विरुद्द प्रकरण 12 राशि 12000/-, पात्रता से अधिक सवारी बैठाने वाले चालक के विरुद प्रकरण 01 राशि 200/-, पुलिस अधिकारी के आदेश की अवज्ञा करने वाले चालक के विरुद प्रकरण 01 राशि 2000 रुपये वसूल की गई।

इस प्रकार दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको के द्वारा नेतायात नियमों का उल्लंपन करते पाये जाने पर 128 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 65000 रूपये समन शुल्क राशि वसूल की गई।

यातायात पुलिस का मूल उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना नहीं है बल्कि वाहन चालको में यातायात नियमों का महत्व एवं स्वप्रेरणा से नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया है।

यातायात पुलिस की जन सामान्य से विनम्र अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित रहें। यातायात पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके।