शाजापुर। सांस्कृतिक भ्रमण के साथ दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
शजापुर रुद्रांश दर्पण। दुपाड़ा मार्ग स्थित माँ उमिया ज्ञानपीठ हायर सेकण्डरी स्कूल शाजापुर द्वारा एक दिवसीय सांस्कृतिक भ्रमण का आयोजन नववर्ष विक्रम संवत 2081 नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर मनकामनेश्वर महादेव मंदिर कुम्हारिया का किया गया।
*इस सांस्कृतिक यात्रा का उद्देश्य छात्राओं में हमारी सनातन संस्कृति से परिचित करवाना था। साथ ही जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना जी,जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर जी, डीईओ श्री विवेक दुबे जी एवं डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे जी की प्रेरणा से विद्यालय उपप्राचार्य श्री प्रदीप कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में विद्यालय संचालन समिति द्वारा माँ उमिया ज्ञानपीठ स्कूल की छात्राओं के दल के साथ स्टॉफ ने मतदाता जागरूकता अभियान ग्रामीण क्षेत्र में चलाया।
* *विद्यालय द्वारा देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के शाजापुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम टुकराना, चौसला, छतगांव, खोरिया और कुम्हारिया में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से हजारों ग्रामीणों को लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु जागृत किया गया। 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यंगजन मतदाता हेतु घर पर मतदान की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी।
*इस अवसर पर विद्यालय छात्राओं के साथ शिक्षक श्री दीपक कलजोरिया, श्री कृष्णकांत पंड्या, श्रीमती प्रतिभा वर्मा, सुश्री पूजा हरियाल, सुश्री मनीषा पाटीदार, श्री विष्णु पाटीदार, सुश्री ऋषिका मेहता, श्री रवि गोठी, सुश्री ऋतु पाटीदार, सुश्री उर्मिला पाटीदार एवं संचालन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला स्वीप प्लान टीम मिडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने दी।