जिला खरगोन - भीकनगांव पंचायत बंझर में ग्रामीण जूझ रहे पीने के पानी की समस्या से -------
जिला खरगोन
भीकनगांव पंचायत बंझर में ग्रामीण जूझ रहे पीने के पानी की समस्या से बंझर गांव में पीने के पानी की इतनी समस्या है कि लोगों के पास पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं है कुछ समय पहले पानी की समस्या को देखते हुए यहां पर बोरवेल भी करवाया गया लेकिन वहां भी सूख निकल गया जिससे कि ग्रामीणों को फिर से पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जल है तो कल है ऐसी कहावत हम आए दिन सुनते रहते हैं बिना जल के कहीं भी जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती पर बंझर गांव में तो पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी ही नहीं उपलब्ध है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वहां गांव का दौरा करें ग्राम वासियों से बात करें और उनकी समस्या का जल्द से जल्द उचित निराकरण किया जाए