भांडेर रुद्रांश दर्पण:

भांडेर वार्ड क्रमांक 5 के  निवासी शेख रशीद जी की बेटी ने फोन किया और पापा की किडनी संबंधी बीमारी से अवगत कराया। इस बात को गंभीरता से लेते हुए शेख रशीद का बी.पी.एल. कार्ड बनवाया , आयुष्मान कार्ड जारी करवाया एवम माननीय मुख्यमंत्री जी की स्वेक्षानुदान राशि से राशि स्वीकृत कराई । शेख रशीद की बेटी भावुक हो गई और बोली "आपने जो मदद हमारी की जिससे समय पर हम अपने पापा का इलाज करा पा रहे है इस अवसर पर साथ में हरिओम त्रिपाठी , हेमू बुधौलिया उपस्थित रहे ।