देवास रुद्रांश दर्पण :

 देवास जिले के ग्राम पोलाखाल में मतांतरण की आशंका में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा है। इनके नाम सुरेश डावर एवं अनिल चौहान निवासी अंजड़ जिला बड़वानी बताए। शनिवार शाम को ग्राम पोलाखाल में अपने परिचितों के यहां रूके थे। रविवार सुबह मंगल पुत्र रामा ठाकुर निवासी पोलाखाल के निवास पर प्रार्थना करवा रहे थे।

गांव के महिला-पुरुष कर रहे थे प्रार्थना
गांव के ही अन्य महिला-पुरुष वहां प्रार्थना कर रहे थे। इसकी भनक हिंदू संगठन से जुड़े ग्राम के विजय कुमार शर्मा, कमलेश कुमार जोशी, भजन सिंह दरबार, तुलसीराम नामदेव, कमलेश पाठक, अजय कुमार शर्मा आदि को मिली। सभी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। उदयनगर थाने से बीट प्रभारी प्रमोद मैना तथा सब इंस्पेक्टर एसएस मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।   

दो महिलाओं के खिलाफ भी केस दर्ज        

युवकों को थाने लाया गया। थाना प्रभारी उदयनगर महेंद्र गौड़ ने बताया कि अनिल, सुरेश सहित इनका सहयोग कर रहे ग्राम पोलाखाल के महेश, मोनू, अमृतलाल व दो महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इधर, हिंदू संगठन के पदाधिकारी थाने पहुंचे।

बोले- प्रेयर करने से आर्थिक स्थिति ठीक होगी
पुलिस से शिकायत कर बताया कि एक घर में सुरेश पुत्र गेलदार, अनिल पुत्र सीताराम, महेश पुत्र राधेश्याम, मोनू पुत्र नानूराम, अमृत लाल, सुकमाबाई एवं दुर्गा बाई प्रेयर कर रहे थे। कह रहे थे कि प्रेयर से आर्थिक स्थिति ठीक होगी। कुछ महिलाएं उदयनगर थाने पहुंची और कहने लगे कि ईशु ने हमें सबकुछ दिया है। उनकी प्रार्थना से परिवार सुखी है।