भिंड: ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 गोहद चौराहा थाना क्षेत्र चक तुकेडा के पास सोमवार की रात ग्वालियर से भिंड जा रही यात्रियों बस ने रोड किनारे ट्रैक्टर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।
भिंड रुद्रांश दर्पण: ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 गोहद चौराहा थाना क्षेत्र चक तुकेडा के पास सोमवार की रात ग्वालियर से भिंड जा रही यात्रियों बस ने रोड किनारे ट्रैक्टर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौत हो गई, वहीं 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्वालियर से यात्री बस क्रमांक एमपी 30 पी 0315 रवाना हुई थी। सोमवार की रात 9:30 बजे के करीब बस चालक ने अिनयंित्रत होकर चक तुकेंडा के पास हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। बता दें कि ट्रैक्टर ट्राली में भी यात्री सवार थे, जोकि करह धाम से वापस गोहद के पिपहाडा लौट रहे थे। ट्रैक्टर चालक सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली को खड़ी करके टॉयलेट करने चला गया था, तभी यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुिलस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के िलए अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते एक गिरफ्तार
मौ थाना क्षेत्र हरनामपुरा में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से शराब के दो क्वार्टर भी जब्त किए गए। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि 35 वर्षीय करू पुत्र झुन्नी खान निवासी नीरपुरा झांकरी हरनामपुरा के पास गोहद रोड पर शराब पी रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।