अशोकनगर रुद्रांश दर्पण :

कृषि विभाग ने किसानों को अलर्ट जारी किया है कि संकर किस्म की मक्का को इन दिनों फॉल आर्मीवर्म नामक कीट से खतरा हो सकता है। यह संकर किस्म की फसल देर से पकती है। इसकी बोवनी भी लेट की जाती है। यह कीट पौधे की पत्तियों को खाकर उसे गंभीर क्षति पहुंचाता है।

इससे भुट्टों के विकास में भी रुकावट आती है। इसकी कीट की प्रत्येक मादा 2000 तक अंडे देती है। वयस्क इल्ली का रंग हल्के भूरे से गहरा भूरा होता है एवं सिर में सफेद रंग अंग्रेजी के उल्टे ''Y'' जैसी आकृति दिखाई देती है। इल्ली के पीठ पर 3 पीली लकीरें पाई जाती हैं। अगर समय रहते इसे नियंत्रित न किया जाए तो उत्पादन में 50 फीसदी तक गिरावट आ सकती है। इस कीट की प्रारंभिक अवस्था में अजाडीरेक्टिन 500 पीपीएम 5 एमएल प्रति लीटर का छिड़काव करें।