शाजापुर। 27 फरवरी 2024 । (7 मार्च को भारतीय किसान संघ करेगा कलेक्ट्रेट का घेराव)
शाजापुर । आज 27 फरवरी को नहीं आलू प्याज मंडी किसान भवन में भारतीय किसान जिला शाजापुर कार्यकर्ता उपस्थित रहे भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर के तत्वाधान में आज दिनांक 27 मार्च को तहसील बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें तहसील कार्यकारिणी एवं ग्राम इकाई के अध्यक्ष मंत्री एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे इन मांगों को लेकर जिला केंद्र पर होगा धरना प्रदर्शन (1)वर्तमान सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में उपार्जन पर 2700 रुपए प्रति कुंटल पर गेहूं खरीदी की घोषणा की गई थी जो अभी वर्तमान में 2275 प्रति कुंटल हो रहे हैं पंजीयन जिसे 2700 रुपए प्रति कुंटल के मान से खरीदी की जावे (2)पंजियन अवधि 5 मार्च रखी गई है जिसे बढ़ाया जाए जो रायडा चना मसूर के पंजीयन के लिए पोर्टल खोली जावे {2 } गेहूं मसूर रायडा प्याज लहसुन कटाई चल रही है जो एक माह से घना कोहरा होने के कारण से सभी फसलों का उत्पादक निम्न स्तर पर हो रहा है जिसमें किसानों को लागत भी नहीं निकल रहे हैं जिसका सर्वे आज तक नहीं कराया गया वह सर्वे कराया जावे एवं मुआवजा दिलवाय जावे (3) शाजापुर तहसील में जंगली जानवर रोजड़ा हिरण बंदर शिडी आदि अनेक जंगली जानवरों के कारण खेतों में खड़ी फसलों का भयंकर नुकसान हो रहा है जिसका सर्वे करवाए जावे नुकसान हुई फसलों का मुआवजा दिलवाया जाए (4 ) उपार्जन केंद्र पर मसूर रायडा चना समर्थन (5 ) जिस दिनों से केंद्र सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर रोक लगाई गई है जिसमें जिले के प्याज उत्पादक किसानों को भाव नहीं मिल पा रहे हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है निर्यात पर रोक तुरंत हटाई जावे इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय किसान संघ जिले के सातों तहसील संघ कार्यकर्ता द्वारा धरना प्रदर्शन किया जावेगा बैठक में जिला प्रवक्ता मुकेश पाटीदार तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार जिला सदस्य ललित नगर तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर तहसील उपाध्यक्ष विक्रम सिंह बोड तहसील उपाध्यक्ष गजराज सिंह राजपूत हिम्मत सिंह राजपूत विजय गुरु भगवान सिंह पाटीदार माखन सिंह गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित है