राजगढ़़: म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्ययोजना अनुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री रत्नेशचंद्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन एवं सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में 01 जुलाई से 07 जुलाई, 2023 तक बाल संवर्धन एवं बाल संरक्षण साप्ताहिक अभियान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया के सहयोग से संचालित किया गया। अभियान अंतर्गत राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) द्वारा सचांलित ‘‘बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवा योजना-2015’’ अंतर्गत विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम एवं संबंधित विभागों के साथ बैठकों एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया गया। अभियान का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री बिसेन के मुख्य आतिथ्य में 01 जुलाई, 2023 को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित कर किया गया। शिविर में कुल 34 युनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागणों, कर्मचारियों, समाजसेवियों द्वारा सहभागिता की गई। इस कड़ी में 03 जुलाई, 2023 को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय राजगढ़ में, 04 जुलाई, 2023 को भारतीय विद्या मंदिर स्कूल राजगढ़, 05 जुलाई, 2023 को शा. कन्या उ.मा. विद्यालय नरसिंहगढ़ एवं 06 जुलाई, 2023 को शा.उ.मा. विद्यालय करेड़ी में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कि मुख्य अतिथि एवं वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे जिला न्यायाधीश श्री अब्दुल कदीर मंसूरी, स्निग्धा पाठक व्यवहार न्यायाधीश श्री सचिन जैन, एवं व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती स्वाति गोयल द्वारा बच्चों के कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता के बारे में जानकारी दी गई, प्रश्नोत्तरी कर उनकी जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया। साथ ही बच्चों को उनसे संबंधित कई काूननों की जानकारी प्रदान कर जीवन में एक लक्ष्य बनाकर अग्रसर होने के बारे में बताया गया। कार्यालय द्वारा बाल संवर्धन एवं बाल संरक्षण साप्ताहिक अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को आयोजन भी किया गया। जिसमें कि सर्वप्रथम 05 जुलाई, 2023 को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर राजगढ़ में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों, शासकीय एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रभारियों के साथ ‘‘स्कूल बैग पॉलिसी 2020’’ का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराये जाने, शाला त्यागी बच्चों एवं ऐसे बच्चे जोकि कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके है, की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उक्त योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही दिनांक 02 जुलाई, 2023 एवं 07 जुलाई, 2023 को कार्यालय से संबंद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पिछड़ी बस्तियों में बच्चों के शैक्षिक विकास, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, बच्चों के कल्याण हेतु शासन द्वारा संचालित योजनायें, राष्ट््रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) की बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, 2015 तथा निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाकर योजनाओं की जानकारी हेतु आमजनों को पेम्पलेट्स वितरित किये गये। इस दौरान पर्यावरण को हरा- भरा बनाये रखे जाने के उददेश्य से विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण भी किया गया।