दतिया: सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा-तफरी।
दतिया रुद्रांश दर्पण।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उनाव बाइपास रोड स्थित दूध डेयरी में रखे सिलेंडर में दूध गर्म करते समय अचानक से आग गई। आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और किसी तरह स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी तरह को कोई नुकसान नहीं हुआ। धमेन्द्र पाल नामक व्यक्ति उनाव बाइपास रोड पर दूध डेयरी का संचालन करता है। सुबह के समय जब दूध डेयरी की दुकान के बाहर गैस पर दूध गर्म किया जा रहा था तभी अचानक से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही डेयरी संचालक घबरा गया और दुकान की शटर लगाकर दूर जाकर खड़ा हो गया। वहीं सिलेंडर में लगी आग के कारण सडक़ से निकल रहे लोगों में अफर-तफरी मच गई। सिलेंडर में लगी आग पर स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आगजनी की घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
सिलेंडर में लगी आग पर स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आगजनी की घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।