बडवानी - सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो में अधिकारी दिखाये गंभीरता - जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ------
बडवानी
बड़वानी 03 जुलाई 2023/ सीएम हेल्पलाइन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इसके अंतर्गत आने वाली शिकायतो के निराकरण में अधिकारी गंभीरता दिखाये एवं प्रतिदिन अपने मोबाईल में एप के माध्यम से अधिकारी शिकायतो को देखे। परन्तु प्रायः यह देखने में आया है कि अधिकारी शिकायत को देखते ही नहीं । शिकायत नान अटेण्डेंट होने पर कलेक्टर द्वारा एक हजार रूपये प्रति शिकायत जुर्माना भी लगाया जाता है। अतः अधिकारी प्रतिदिन मोबाइल एप के माध्यम से शिकायतो की स्थिति देखे व निराकरण करने का प्रयास एल-1 पर ही करें ।
जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे ने उक्त बाते सोमवार को समय सीमा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो की समीक्षा करते हुये कही । बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने समय सीमा बैठक में आयोजित वीसी के दौरान पानसेमल विकासखण्ड से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पानसेमल नगर परिषद के सीएमओ एवं सीएमओ के संबंध में गलत जानकारी देने पर कार्यालय सहायक के 3-3 दिवस का वेतन काटने के भी निर्देश दिये ।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने सीमांकन, नामांतरण, जल जीवन मिशन, वनाधिकार पटटे, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, कृषि विभाग अंतर्गत बोनी, खाद, बीज, उर्वरक, आयुष्मान भारत योजना सहित समय सीमा पत्रो की समीक्षा की ।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, समस्त विभागो के जिला अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।