शाजापुर। शुक्रवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय मझानिया में कक्षा आठवीं के बच्चों का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सभी कक्षा आठवीं के बच्चों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन अर्चना की गई, इसके पश्चात सभी बच्चों द्वारा विद्यालय में अपने बिताए गए समय के अपने अपने संस्मरण, अनुभव,यादें  सुनाएँ गए और इसी प्रकार कक्षा छै व सात के बच्चों द्वारा भी कक्षा आठवीं के बच्चों के साथ बिताए हुए पलों को याद कर सभी के साथ साझा किया और सभी ने अपने बड़े भैया बहिनों को परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक परिवार द्वारा भी सभी कक्षा आठवीं के बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से पुष्टि पत्र, कलम, आदि देते हुए तथा जिन बच्चों की पूरे सत्र के दौरान अपनी अपनी कक्षाओं में सबसे अधिक उपस्थिति रहीं उनको भी पुरूस्कृत कर सभी उपस्थित बच्चों को अपनी ओर से स्वल्पाहार भी करवाया गया और सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। विदाई समारोह के दौरान कक्षा आठवीं के बच्चों द्वारा विद्यालय को स्मृति चिन्ह् स्वरूप श्री अयोध्या धाम एवं महाराणा प्रताप के चित्र भी अपनी ओर से भेंट किए गए। इस अवसर पर कक्षा आठवीं के सभी बच्चों को आशीर्वचन और आगामी बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं संस्था प्रभारी श्रीमती हेमलता बिरथरे, शिक्षक प्रमोद गुप्ता, अतिथि शिक्षक सुनिल सोराष्ट्रीय द्वारा दी गई।