उमरिया: इस बार दो सावन होंगे और सावन में कुल आठ सोमवार होंगे। हालांकि उपवास सिर्फ चार सोमवार को ही किए जाएंगे।
उमरिया रुद्रांश दर्पण:
उमरिया के ज्याेतिषाचार्य पंडित राजकिशोर शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में सावन 4 से 17 जुलाई तक है। इसमें दो सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार 10 जुलाई और दूसरा 17 जुलाई है। यह दोनों ही सोमवार व्रत किए जाएंगे। इसके बाद पुरुषोत्तम यानी 18 जुलाई से 16 अगस्त तक में पड़ने वाले सोमवार के दिन कोई व्रत नहीं किया जाएगा। 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दो सोमवार आएंगे, जिनमें व्रत किया जाएगा। ऐसे में तीसरा सोमवार 21 अगस्त को पड़ेगा जबकि चौथा सोमवार व्रत 28 अगस्त को होगा।
शिवालयों में तैयारियां
उमरिया जिले के सागरेश्वर धाम मंदिर, मणिवाह मंदिर, अमोल आश्रम, विरासनी माता मंदिर पाली, उचेहरा धाम ज्वाला माता मंदिर, बूढ़ी देवी माता मंदिर, छपडोर आश्रम में सावन के अवसर पर शिव पुराण सहित दूसरे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य स्थान पर भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। धार्मिक दर्शन और ज्योतिष में दो सावन होने को लेकर यह मान्यता है अच्छी बारिश के साथ ही यह वर्ष मनोकामना सिद्धि का वर्ष भी है।