अनूपपुर रुद्रांश दर्पण। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हितग्राहियों की समस्याएं रोज बढ़ रही हैं। नगर पालिका अनूपपुर में एक हितग्राही ऐसा है जिसे योजना के तहत पहली किस्त की राशि मिली इसके बाद उसे अपात्र कर दिया गया परेशान युवक ने चार बार सीएम हेल्पलाइन में अपनी समस्या बता चुका है लेकिन अभी तक कहीं से कोई वजह नहीं बताई जा रही है ना ही समस्या का समाधान किया जा रहा और ना ही यह बताया जा रहा कि ऐसा क्यों हुआ।

हितग्राही कर्ज अदायगी कैसे करें, परेशान है-

अनूपपुर निवासी रामानंद को प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त के तहत 15 हजार रुपये मिले फिर उसे बाद अपात्र कर दिया गया। इसके चलते हितग्राही कर्ज अदायगी कैसे करें को लेकर परेशान है। पीड़ित द्वारा सीएम हेल्प लाइन में चार बार शिकायत की गई कि दूसरी किस्त मिल सके,जिससे आवास का रुका कार्य पुनः शुरू हो सके लेकिन सीएम हेल्पलाइन से कोई मदद नहीं मिली। हितग्राही छह साल से नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगा रहा है।

2016-17 में पीएम आवास योजना का लाभ मिला था-

वार्ड क्रमांक 14 निवासी रामानंद तिवारी पुत्र स्वर्गीय भरत लाल तिवारी को वर्ष 2016-17 में पीएम आवास योजना का लाभ मिला था। पहली किस्त आने के बाद मकान की सामग्री खरीदकर नींव का काम शुरू करा दिया गया। इसके पहले ही काम पूरा होता कि हितग्राही को योजना से ही अपात्र कर दिया गया। अब ऐसे में हितग्राही और उसका परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया है, लगातार हितग्राही के द्वारा इस मामले में नगर पालिका से लेकर कलेक्टर और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक मामले की शिकायत की गई है। इस मामले में कोई उचित कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

लाभ पाने के लिए लगा रहा है कार्यालय के चक्कर-

6 सालों से हितग्राही योजना का लाभ पाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। ना तो उसे योजना का लाभ दिया जा रहा है, और न ही अपात्र होने का कारण बताया जा रहा है। ऐसे में कार्यालय के चक्कर से परेशान हितग्राही के द्वारा मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई। यहां पर भी विभाग के द्वारा हितग्राही को बीना संतुष्ट किए सीएम हेल्पलाइन बंद करा दी जा रही है। यह घटना एक दो बार नहीं बल्कि चार बार हो चुकी है। अभी तक विभाग पीड़ित को यह बताने को तैयार नहीं है कि उसे पीएम आवास योजना से क्यों वंचित किया जा रहा है। युवक नगर में पान का ठेला लगाता है।