खंडवा रुद्रांश दर्पण:

भगवान ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के आज के दर्शन। आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। बाबा ओंकार का आकर्षक फूलों और हल्दी से भव्य श्रृंगार किया गया है। प्रात: 5 बजे मंगला आरती के बाद भगवान ओंकार के श्रृंगार दर्शन शुरू हो गए है। भगवान ओंकारेश्वर को शक्कर प्रसादी का नैवेद्य अर्पित किया गया। मां पार्वती का आकर्षक श्रृंगार हुआ।