निवाड़ी:  निवाड़ी जिले के भाई ऋषि ठाकुर के साथ विगत दिनो  पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट कि गई थी उक्त घटना के विरोध में कार्यवाही की मांग को लेकर 3 दिनों से करणी सेना परिवार के साथी भूख हड़ताल पर बैठे थे  पुलिस प्रशासन से चर्चा की  सकारात्मक बातचीत के बाद  प्रशासन द्वारा 5 पुलिसकर्मियों में से 3 को सस्पेंड व 2 को लाइन अटैच किया साथ ही जांच के आदेश दिए जाँच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर FIR भी दर्ज होगी ।
संघर्ष कभी विफल नहीं जाता, 
ठान लो तो सफलता अवश्य मिलती है।