विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित होंगे 

राज्य शासन व्‍दारा 5  फरवरी 2023 को ग्राम पंचायत स्‍तर पर संत रविदास जयंती समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है। संत रविदास जयंती पर ग्राम पंचायत स्‍तर पर संत रविदास जी के अनुयायी सम्मिलित होंगे। इस आयोजन में संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण पश्‍चात अनुयायी संतो का स्वागत किया जायेगा और  संत रविदास जी के भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा। इसमें स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर संत रविदास जी की जीवनी पर आधारित उद्बबोधन कराया जावेगा। संत रविदास जयंती पर 5 फरवरी 2023 से व्‍यापक प्रचार प्रसार कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाएं जाऐंगे। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित विभिन्‍न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित भी किया जावेगा।  
   कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने संबंधित जिला अधिकारियों को संत रविदास जयंती पर उपरोक्‍तानुसार कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।