रुद्रांश दर्पण शिवपुरी: शिवपुरी के थाना सुभाषपुरा क्षेत्र में परिवार के साथ मक्सी से बुलंदशहर जा रहे कॉलर की कार देर रात 02 बजे हाइवे पर हुई पंचर, डायल-112/100 स्टाफ ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया

जिला शिवपुरी के थाना सुभाषपुरा के अंतर्गत गुरावल के पास परिवार के साथ मक्सी से बुलंदशहर जा रहे कॉलर की ईको कार हाइवे रोड पर पंचर हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 17-07-2024 को रात्रि 02 बजे मे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक अठवाल सिंह एवं पायलट रामगोपाल झा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि मक्सी से बुलंदशहर जा रहे परिवार की ईको कार हाइवे रोड पर पंचर हो गयी थी, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर अंकित मालवीय ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर टूलकिट उपलब्ध करवायी और मदद कर स्टेपनी चेंज करवायी । कॉलर अंकित मालवीय एवं उनके परिवार द्वारा देर रात सहायता करने के लिए डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया गया ।