आलीराजपुर: कुआं धंसने से मलबे में दबे दो किसान, गुजरात की रेस्क्यू टीम ने बचाया
आलीराजपुर रुद्रांश दर्पण:
कुएं की सफाई कर रहे दो आदिवासी किसान अचानक मिट्टी धंसने से अंदर दब गए। ग्रामीण आदिवासियों ने सबसे पहले किसानों के चेहरे से मिट्टी हटाई ताकि वे सांस ले सकें। घटना के चार घंटे बाद समीपस्थ राज्य गुजरात से रेस्क्यू टीम पहुंची। सात घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किसानों की जान बच गई। हादसा शुक्रवार सुबह नौ बजे गुजरात सीमा से लगे ग्राम अंधारकांच के पटेल फलिया में हुआ। दरअसल, अंधारकांच निवासी राजेंद्र व सुखराम 30 फीट गहरे कुएं में सफाई के लिए उतरे थे। इस दौरान कुएं की मिट्टी धंस गई और दोनों किसान दब गए थे।