खरगोन रुद्रांश दर्पण:  मंदिरों में अभिषेक पूजन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। मंदिरों में पूजन अभिषेक का दौर दोपहर तक जारी रहा। शाम को सभी शिवालयों में भगवान का फुल, फल और अन्य सामग्री से भव्य श्रृंगार किया जाएगा। 
शहर के नूतन नगर स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के पं. गोपालकृष्ण जोशी ने बताया कि श्रावण माह के दौरान मंदिर में विशेष पूजन के साथ ही भगवान का श्रृंगार किया जाएगा।

वहीं भावसार मोहल्ले स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में भी सुबह से पूजन, दर्शन और अभिषेक के लिए भक्त पहुंचना शुरू हो गए। शहर सहित जिले में स्थित शिवालयों में भी श्रावण माह में प्रति सोमवार को भगवान महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।