खंडवा रुद्रांश दर्पण : 

खंडवा अंचल में बीते दो-तीन दिन से अतिवृष्टि के हालात है। पुनासा में तरफ अजनाल और कावेरी नदी उफनी तो हाहाकार मचा दिया। लेकिन बात पूरे जिले की करें तो सबसे ज्यादा बरसात हरसूद और उसके बाद खालवा में दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में ढाई इंच बरसात हुई है। यहीं आंकड़ा पूरे सीजन का निकाले तो जिले में अब तक साढ़े 12 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। पिछले साल के रिकार्ड पर नजर डाले तो इस समय तक 25 इंच बारिश हो चुकी थी।

अब वर्तमान स्थिति पर फोकस करें तो गुरूवार की रात शुक्रवार सुबह तक छैगांवमाखन और जावर बेल्ट में झमाझम बरसात हुई है। जावर से 10 किलोमीटर दूर सहेजला-देवला के रास्ते पर बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। रात 1 बजे से शुरू हुई बारिश सुबह 6 बजे तक चली। इलाके में सारे खेत जलमग्न हो गए है। यहीं हालात छैगांवमाखन बेल्ट के है। आवलिया, कोंडावत, काल्ज्याखेड़ी, बिलनखेड़ा, खजूरी में अतिवृष्टि की स्थिति है। इधर, पुनासा, पंधाना, खंडवा शहर में भी बारिश का असर रहा। जिले में स्थित इंदिरा सागर बांध में बरगी बांध से आवक जारी है। ओंकारेश्वर डैम में भी आसपास गांवों में बारिश से पानी भरा रहा है। फिलहाल दोनों बांध के गेट खुलने की कोई उम्मीद नहीं है।