रुद्रांश दर्पण : 

आगामी विधानसभा 2023 के चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत आवासीय खेल परिसर में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। आवासीय खेल परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता ने रवाना किया।

       इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता की सहभागिता आवश्यक है। इसलिये मतदान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरन्तर विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने रैली में शामिल छात्रों से कहा कि वे अपने परिजन और आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को हरी झण्डी  दिखाकर रवाना किया।