मंडला: जादू-टोने के शक में महिला की हत्या: पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से गला काटकर, 200 मीटर दूर छिपाया सिर।
मंडला रुद्रांश दर्पण:
मंडला जिले के थाना घुघरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवाह के बहेराटोला स्थित एक पहाड़ी के खेत में एक महिला का धड़ मिला। महिला का सिर गायब था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर घटना स्थल से 200 मीटर दूर मृतका का सिर बरामद किया है। माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त अंधविश्वास और जादू टोना के शक में महिला की हत्या की गई है। गुरुवार शाम को थाना घुघरी के चौकी सलवाह क्षेत्र में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। मृतका की पहचान भद्दो बाई (45) पति लालू के रूप में हुई ।
पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के पड़ोसी गुठी धुर्वे (50) पिता हम्मीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी की निशानदेही पर कटा सिर बरामद किया गया है। सिर कटी लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच प्रारम्भ की। स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने गुनेठी धुर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पड़ोसन को डायन मानता था आरोपी
एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि आरोपी उस महिला को आरोपी गुठी को डायन मानता था । उसे लगता था कि गुठी उसके परिवार के प्रति बुरी दृष्टि रखती थी। इस वजह से परिवार में समस्या आती है। 13 जुलाई को दोपहर में करीब 2:30 बजे जब वह अकेली थी तो आरोपी ने मौका पाकर कुल्हाड़ी से महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया। सिर को दूर छिपा दिया, आरोपी का अंध्थविश्वास था कि सिर को दूर छिपाया तो वह दोबारा न जुड़ जाएगा।