सतना: बीती रात जिले के मैहर थाना के नगर में रहने वाली एक निजी स्कूल की शिक्षिका को दो सगे भाइयों ने गोली मारकर घायल कर दिया है।
सतना रुद्रांश दर्पण:
बीती रात जिले के मैहर थाना के नगर में रहने वाली एक निजी स्कूल की शिक्षिका को दो सगे भाइयों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। महिला को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहर बाद में जिला अस्पताल सतना उसके बाद संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
मैहर के ही रहने वाले युसूफ और सैफ ने दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि बीती रात तकरीबन 10:30 बजे वार्ड क्रमांक 3 सगरम में रहने वाली महिला को मैहर के ही रहने वाले युसूफ और सैफ ने पहले भी बात की, बाद में गोली मारकर घायल कर दिया। गोली चलने की सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक दोनों भाई फरार हो गए थे।
दोनों भाइयों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों भाइयों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहर ले जाया गया था जहां से जिला अस्पताल सतना में इलाज कराया गया। महिला की हालत को देखते हुए उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।