दमोह रुद्रांश दर्पण:        

                    

 दमोह जिले के पथरिया में संचालित शिक्षा विभाग के छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंची। पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार ने छात्रावास में छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का अभाव देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने अधिकारियों को भला बुरा कहा। गुस्से में आई विधायक ने कहा बच्चों का निवाला खाने वाले सब कुत्ते की मौत मरेंगे।

रविवार शाम को विधायक रामबाई बालिका छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंच गई। यहां पर बच्चों ने बताया कि उन्हें समय पर खाना नहीं मिलता, समय पर नाश्ता नहीं मिलता और शासन से मिलने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा। छात्रावास के कमरों में लगे पंखे कई समय से खराब है। गर्मी में बहुत परेशानी हो रही है। पीने के लिए साफ पानी भी नहीं मिलता और भी कई सुविधाएं हैं, जो नहीं मिल रही।    बारी बारी से विधायक ने सभी छात्राओं से पूछा और सभी ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। इसके बाद विधायक ने वहां पर मौजूद वार्डन गोदावरी तिवारी से बात की, तो उन्होंने अपनी सफाई देना शुरू कर दिया। हालांकि विधायक ने अपना गुस्सा जाहिर किया और बोली, कि बच्चों का निवाला खाने वालों को कीड़े पड़ेंगे। चाहे वह कोई भी हो, सब कुत्ते की मौत मरेंगे। इसके बाद उन्होंने मौजूद छात्राओं से कहा अपनी बात कहने की आदत बना लो। चुप रहोगे तो लोग हमेशा आपका हक छीनते रहेंगे और आपको परेशान करते रहेंगे। इसके बाद विधायक ने कलेक्टर मयंक अग्रवाल से फोन पर बात कर छात्रावास की समस्याएं बताई। कलेक्टर ने कहा मैं तत्काल ही एक टीम बनाकर जांच करवाता हूं और जो भी सुविधाओं की कमी है उसे ठीक कराया जाएगा।