रतलाम - पटवारी मैडम- रीना चौधरी व एक शिक्षक को उनके कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान जनक विदाई समारोह दिया गया
जनपद -जावरा के ग्राम राजाखेड़ी में कल दिनांक 27/1/2023 को सभी पंचगण एव ग्राम वासियों द्वारा पटवारी मैडम- रीना चौधरी व एक शिक्षक को उनके कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान जनक विदाई समारोह दिया गया इस समारोह में अतिथि गण आदरणीय सरपंच- जी श्री अनिल हाड़ा जी. श्री बद्रीलाल जी सम्मिलित हुए