शाजापुर: मध्यप्रदेश में आदिवसियों पर प्रताड़ना जारी है।
शाजापुर रुद्रांश दर्पण: आदिवासियों पर अत्याचार में मप्र अव्वल है, निमावर हत्याकांड, लटेरी में हत्या, सीधी पेशाब कांड जैसे कई मामलों के बाद अब गुना का यह मामला बयाँ कर रहा है मप्र में आदिवासियों के साथ कैसे कैसे कृत्य घटित हो रहे हैं!
आदिवासी अस्मिता और आदिवासियों के मान-सम्मान की धज्जियां उड़ाकर भाजपा जिस आनंद के सागर में गोते लगा रही है, वह अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर चुकी है।
एमपी: एमएलए श्री कुणाल चौधरी शाजापुर