झाबुआ: इन दिनों स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश प्रक्रिया के चलते नवीन आधार कार्ड के साथ ही आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए शहर के विभिन्न केंद्रों में सुबह से ही ग्रामीण एकत्रित हो जाते हैं। सुबह 11 बजे केंद्र खुलने के बाद ग्रामीणों को केंद्र में प्रवेश दिया जाता है।

सुबह से आए ग्रामीण शाम तक आधार अपडेट कराने के लिए केंद्रों में ही बैठे दिखाई देते हैं। जिसका नंबर पहले आ जाता है। उसका कार्य हो जाता है। एक केंद्र पर 25 से 30 आधार कार्ड बनाने व उसे अपडेट करने का कार्य ही हो पा रहा है। शेष बचे ग्रामीणों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।

बिना आधार नहीं मिलता योजनाओं का लाभ
प्रवेश पक्रिया हो या अन्य योजनाओं का लाभ बिना आधार कार्ड के नहीं मिल पाता है। ऐसे में आधार कार्ड जनरेट के साथ ही मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। जैसे ही आनलाइन आवेदन किया जाता है या तो मोबाइल नंबर लिंक नहीं होना बताया जाता है या फिर फिंगर प्रिंट की परेशानी सामने आ जाती है। इसलिए ग्रामीण इन दिनों अपने आधार कार्ड को अपडेट करने में लगे हुए है।