फोटो कैप्शन-159- विजेता टीम पुरस्कारों के साथ। 3 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मौलाना आजाद एजुकेशन सोसायटी के
तत्वावधान में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में बालाघाट, रजेगांव, डोंगरिया एवं मदरसे के विद्यार्थियों
की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच मौलाना आजाद 11 एवं रजेगांव 11 टीम के
मध्य खेला गया। जिसमें मौलाना आजाद 11 टीम विजेता एवं रजेगांव 11 टीम उप
विजेता रही। दोनों ही टीम को ट्रॉफी एवं खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा
मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।