फोटो कैप्शन-153-विजेता टीम के कप्तान को पुरस्कार देते हुए जिलापंचायतअध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार। आलेझरी ने भरवेली को 40 रनों से हराकर जीती प्रतियोगिता
आलेझरी में सरपंच कप टेनिस बॉल ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
वारासिवनी। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आलेझरी
में 10 जनवरी से 25 जनवरी तक क्रिकेट का महाकुंभ सरपंच कप टेनिस बॉल
ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आलेझरी की
टीम ने भरवेली की टीम को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
यह रहे अतिथिगण समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री हीना कावरे विधायक
एवं पूर्वउपाध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा भोपाल, प्रमुख अतिथि सम्राट सिंह
सरस्वार अध्यक्ष जिला पंचायत बालाघाट, अध्यक्ष विवेक विक्की पटेल पूर्व
अध्यक्ष नगरपालिक वारासिवनी, प्रमुख अतिथिगण राजा लिल्हारे उपाध्यक्ष
जिला पंचायत बालाघाट, भोजेश पटले अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस वारासिवनी,
गोकुल प्रसाद गौतम अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस खैरलॉजी, लोमहर्ष बिसेन सदस्य
जिला पंचायत बालाघाट, सुदेश सोनी मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट, जितेन्द्र सिंह राजपूत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस डोंगरमाली व जनपद सदस्य व अन्य अतिथियों के हस्ते विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। आलेझरी ने बनाए 112, भरवेली 72 पर हुई आलआऊट सरपंच कप टेनिस बॉल ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 1500 रुपये रखा गया था। जिसमें क्षेत्र की विभिन्न क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला भरवेली और आलेझरी के बीच खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए आलेझरी की टीम ने 12 ओवर में 112 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी भरवेली की टीम 12 ओवर में मात्र 72 रन ही बना पाई और आलेझरी ने 40 रनों से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता को मिले 66666 रुपये का इनाम समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम आलेझरी को 66666 रुपये एवं उपविजेता टीम भरवेली को 33333 रुपये का पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया है। प्रवेश द्वार का किया गया भूमिपूजन इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ग्राम में प्रवेश द्वार के लिए भूमिपूजन कर प्रवेश द्वार की सौगात भी ग्रामीणों को दी गई। जिस पर ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार, लांजी किरनापुर विधायक हीना कावरे, वारासिवनी नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष विवेक विक्की पटेल सहित उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया है।