झाबुआ 

मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत आज ग्राम पंचायत कुंडला में बीजेपी जिला अध्यक्ष भानु भूरिया महाराष्ट्र से विस्तारक के रूप में आए। सोपान जी पिटोल मंडल अध्यक्ष लाला गारी, जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अतुल चौहान जी,देवझिरी मंडल अध्यक्ष सुरभान गुंडिया सरपंच कुंडला नरेंद्र भूरिया, करम सिंह भूरिया और गणमान्य नागरिक लोगों की उपास्थिति में पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षकी बैठक ली गई। साथ ही हक्कु फलिया नथिया फलिया और तडवी फलिया को जोड़ने वाले पुलिया निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गईपुलिया निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जानें से लोगों मे काफी खुशी देखी गई।