खंडवा - *पंधाना विकासखंड के ग्राम अरदला में इंडियन रोबिन हुड टंट्या मामा की मूर्ति की स्थापना की गई।* *टंट्या मामा की प्रतिमा को देखकर ही युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा जागेगी।* -----
खंडवा
आज पंधाना विकासखंड के ग्राम अरदला में विधायक राम दांगोरे के द्वारा टंट्या मामा की मूर्ति का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव में रैली निकालकर टंट्या मामा के जयकारे लगाए गए।
विधायक राम दांगोरे ने बताया भील समाज कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि ग्राम अरदला में टंट्या मामा की मूर्ति की स्थापना की जाए। इस पर उनकी मांग मानते हुए मूर्ति हेतु ₹50000 की राशि मेरे तरफ से दी। गई भील समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धरमचंद दांगोरे ने बताया समिति की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई थी मूर्ति स्थापना की। इस पर हम सभी ने मिलकर विधायक राम दांगोरे के समक्ष अपनी मांग रखी और विधायक जी ने मूर्ति की स्वीकृति दे दी पूरे गांव में रैली निकालकर टंट्या मामा के जयकारे लगाकर मूर्ति का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लोकेश घट्टे,दिनेश पटेल पन्नालाल ठाते, वासुदेव वंसाले आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।