आपकी पंचायत से जानकारी आई है कि आप लोग काम के नाम से पैसे निकाल रहे हैं और कोई काम नहीं करा रहे हैं यह खबर आई है हमारे पास इसलिए लीगल नोटिस द्वारा यह जानकारी दे दीजिएगा आप हम नहीं चाह रहे थे की यह खबर लगाएं अपने व्यवहार के कारण पर आप नहीं हमारा फोन उठा रहे हो ना हमारा पेमेंट कर रहे हैं और आप हमारा पेमेंट कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं बता दीजिए या फिर हमें यह जानकारी दे दीजिएगा और फिर भी आप को सहयोग करना चाहिए ना हम इतना सहयोग कर रहे हैं आप लोगों का आपका भी फर्ज बनता है सहयोग करना कई बार भुगतान का बोला गया है नहीं करवाते फोन भी नहीं उठाते सरपंच सचिव दोनों ही झूठ बोलते हैं इनका यह कहना है पंचायत में राशि नहीं दे रही है सरकार पंचायत में एक भी काम नहीं कराया जल्द से जल्द इस पंचायत में जांच की जाए सरपंच का नाम आनंद कुमार जी है इस पंचायत की जांच की जाए इनके बिल भी लगे हैं