खंडवा पंधाना

आज सुबह आठ बजे पंधाना विधायक राम दांगोरे ने छैगांवमाखन लिफ्ट इरिगेशन के नहर अध्यक्षो की बैठक ली। जिसमे कुल 21 नहर अध्यक्ष है जिसमे से 18 नहर अध्यक्ष उपस्थित रहे। नहर संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए आश्वाशन दिया।

विधायक को नहर अध्यक्षो ने अपनी समस्याएं बताई कही पानी का फ़ोर्स कम तो कही पानी ही नही आ रहा है।

कुछ हिस्सा नेशनल हाईवे के Subh खराब हो गया। साथ ही नहर अध्यक्षो के द्वारा गर्मी के पानी की भी मांग की गई।विधायक राम ने कहा 1 हफ्ते में पानी छूट जाएगा।