खण्डवा पंधाना 

भील समाज कल्याण समिति की मांग पर पंधाना विधायक राम दांगोरे ने टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना के लिए 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की।

विधायक राम दांगोरे ने बताया भील समाज कल्याण समिति ने करीब 150 भील समाज के युवाओं के साथ टंट्या मामा की मूर्ती की स्थापना की मांग की थी कोहदड़ सरपंच रामेश्वर पटेल ने भी स्थान उपलब्ध कराया है। युवाओ को मूर्ति स्थापना के लिए 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। भील समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धरमचंद दंगोड़े, भैयालाल, दीपक दांगोरे, शिव घोरमड़े आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।