शाजापुर - कल अंजुमन कमेटी शाजापुर के सदर हाजी श्री नईम कुरैशी द्वारा आयोजित पवित्र हज यात्रा पर मक्का-मदीना जा रहे ------
शाजापुर
कल अंजुमन कमेटी शाजापुर के सदर हाजी श्री नईम कुरैशी द्वारा आयोजित पवित्र हज यात्रा पर मक्का-मदीना जा रहे नगर शाजापुर के 46 यात्रियों एंव मुस्लिम धर्म के उलेमाओं के सम्मान समारोह में सम्मलित हुआ। सभी हाजियों को सकुशल यात्रा की शुभकामनायें दीं और देश में सुख-समृद्धि, भाईचारे व शांति की प्रार्थना का अनुरोध किया।