अलीराजपुर जोबट

आज जोबट जनपद परिसर में उदयगढ़ व जोबट जनपद के संयुक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों को ट्राईसिकल, बैसाखी, मोबाइल, कान की मशीन (हियरिंग एड) आदि 209 उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया।

 

इस दौरान वन विकास निगम अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री श्री माधोसिंह जी डावर, एसडीएम श्री देवकीनंदन सिंह जी, पार्षद जी मंडल अध्यक्ष श्री रमेश डावर, श्री राहुल मोहनिया, श्री अमृतलाल राठौड़, श्री दीपक चौहान, जोबट जनपद अध्यक्ष श्रीमती शरमी भूपेन्द्र भूरिया, श्री नरेन्द्र मंडलोई, श्री संजय वाणी, श्री तरुण जैन, श्री कलमसिंह कनेश सहित समस्त वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।