*धार गंधवानी*

- सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के चलते धार जिले के हज़ारो लोगों की जान मुंह को खड़ी है। कमीशन खोर भाजपा सरकार के आला अधिकारीअपने भष्ट आचरण के चलते मासूम लोगों की बली देने को तैयार है पर काम नहीं करेंगे।

- पता नहीं किस हाथ पे कमीशन खोरी की सुई अटकी हुई है.. कौन अपने कमीशन से संतुष्ट नहीं है जो बांध का काम रुका हुआ है।

- सरकार तो तैयार बैठी है प्राकृतिक आपदा पर अपनी नाकामी का बोझ डालने के लिए। 

- 9 माह बाद भी टूटी पाल बनाने का काम अभी तक सिर्फ फाइलों पर ही है। 

- शिवराज जी किसी कोने में पौधा लगाएंगे पर यहाँ 4000 करोड़ लीटर से ज्यादा का पानी मुफ्त में बहा देंगे। 

- सिचाई का पानी मिल जाए इस आस में 29 गांवों के आदिवासी किसानों ने अपनी जमीन दी थी।

- इस पानी से दो दर्जन से ज्यादा गांवों के 10 हजार हेक्टेयर खेतों और हजारों लोगों की प्यास बुझाई जा सकती थी।