ग्वालियर 

कलेक्टर श्री सिंह ने बेहट पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा -टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं बड़ी-बड़ी सड़कों का करेंगे भूमिपूजन और तानसेन तहसील भवन व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का करेंगे लोकार्पण

 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह की पहल पर मिली है इन विकास कार्यों की मंजूरी

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 जून को मुरार ग्रामीण क्षेत्र को विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने आयेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दिन संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट की कृषि उपज मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही लगभग 200 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिनमें टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं क्षेत्र में बनने जा रहीं बड़ी-बड़ी सड़कों का भूमिपूजन और नवनिर्मित तानसेन तहसील भवन तथा बेहट व हस्तिनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण शामिल है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं क्षेत्रीय विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पर मुरार ग्रामीण क्षेत्र में सरकार ने इन विकास कार्यों की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बेहट में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बेहट पहुँचे और मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में 6 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे, एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री के के सिंह गौर व एसडीएम मुरार श्री अशोक सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व छाया की बेहतर व्यवस्था की जाए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि सड़क आवागमन प्रभावित न हो। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। साथ ही बैठक लेकर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन व लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 जून को मुरार ग्रामीण क्षेत्र को जिन विकास कार्यों की सौगातें देंगे, उनमें 44 करोड़ रूपए लागत से मूर्तरूप लेने जा रही हस्तिनापुर टिकटौली सिंचाई परियोजना, 85 करोड़ रूपए लागत से खुरैरी से बिजौली-गुंधारा-जिगनिया होते हुए गुहीसर तक व 44 करोड़ रूपए की लागत से जड़ेरूआ-बेहटा से सूरों, चंदपुर व गुठीना होते हुए बहादुरपुर तक बनने जा रहीं डाम्बरीकृत पक्की सड़कें शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके अलावा लगभग सवा 6 करोड़ रूपए की लागत से हस्तिनापुर में बनकर तैयार हुए तानसेन तहसील भवन और बेहट व हस्तिनापुर में लगभग 6 करोड़ की लागत से बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे। #JansamparkMP #gwalior #smartcitygwalior