जिला बड़वानी ,

पंचायत टेमला सचिव नैना भोसले उपस्थित नही होते हैं ऐसे में ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सचिव नैना भोसले पंचायत में कार्य को करने में असमर्थ हैं टेम्ला पंचायत के सचिव नैना भोसले की अनुपस्थिति के कारण ग्राम पंचायत के विकास में बांधाए उत्पन्न हो रही है सरपंच का यह कहना है। कि सचिव कभी पंचायत में आते कभी नहीं आते हैं तो समय पर कार्य पूर्ण नहीं होता है ऐसे में ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है